इंटरनेट पर एक आराम से पढ़ने बाइबिल
आज का वचनफिर दाऊद ने अपने पुत्र सुलैमान से कहा, हियाव बान्ध और दृढ़ हो कर इस काम में लग जा। मत डर, और तेरा मन कच्चा न हो, क्योंकि यहोवा परमेश्वर जो मेरा परमेश्वर है, वह तेरे संग है; और जब तक यहोवा के भवन में जितना काम करना हो वह न हो चुके, तब तक वह न तो तुझे धोखा देगा और न तुझे त्यागेगा।
1 इतिहास 28:20
यहाँ अवशेष और बाइबिल की कुछ घटनाओं जगह ले ली है, जहां स्थानों की कई तस्वीरें हैं.